राजभवन में मनाया जाएगा संविधान दिवस

राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राजभवन में मंगलवार को प्रातः 11 बजे 70वां संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। राज्यपाल मिश्र के समक्ष 70 लोगों द्वारा भारतीय संविधान की उदेशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। राज्यपाल मिश्र मंगलवार को सायं 5 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार में अधिवक्ता परिषद् द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल मिश्र समारोह में "राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय संविधान वर्तमान परिप्रेक्षय में" विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे।