- आज प्रदेश के पूर्व सीएम टीकाराम पालीवाल की पुण्यतिथि भी है. राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें कांग्रेस नेता पूर्व सीएम टीकाराम पालीवाल को श्रद्धांजलि देंगे.
-जवाहर कला केन्द्र में आज से तीन दिवसीय वर्ल्ड पीस म्यूजिक फेस्टिवल 'सुर' की शुरुआत होगी. 8 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाला यह आयोजन जयपुर में पहली बार हो रहा है. इसमें भारत सहित छह देशों के कलाकर लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे. इस लोक संगीत के जरिये एकजुटता और सद्भाव का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन शाम को 6.30 बजे से होगा..
जयपुर के आज के अन्य महत्वपूर्ण आयोजन