दिल्ली-चंडीगढ़ में रह रहे विद्यार्थियों के लिए खुले हिमाचल भवन-सदन के द्वार

हिमाचल सरकार ने दिल्ली और चंडीगढ़ में रहकर विभिन्न कोर्स की पढ़ाई कर रहे सूबे के सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला किया है। कई छात्रों के अभिभावकों से मिली सूचना के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि वह लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे दिल्ली स्थित हिमाचल भवन व हिमाचल सदन और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन को खोलकर उन विद्यार्थियों के लिए रहने और खाने की सुविधा मुहैया कराएगी, जिनके पीजी संचालकों ने उन्हें पीजी खाली करने के लिए कह दिया है।


इस दौरान तीनों ही जगह उनके खाने का प्रबंध एचपीटीडीसी करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के साथ ही उन अधिकारियों के नाम भी जारी किए हैं, जिनसे मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।

दिल्ली में मदद के लिए उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन से 8802803672 और ओएसडी सुशील सिंगला से 9868539423 नंबर के अलावा 01123711964 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, चंडीगढ़ में हिमाचल भवन के प्रबंधन अनिल कपूर से 8146313167, रिसेप्शनिस्ट महेंद्र चौहान से 9988898009 पर और हिमाचल सदन के नंबर 0172 5000104 व 0172 2638278 पर संपर्क किया जा सकता है।